धार

धरमपुरी में आदिवासी बेटी लाई गोल्ड मैडल, हुआ जोरदार स्वागत

धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल व 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम बार गाँव आने पर समस्त ग्राम वासियो व जनपद पंचायत धरमपुरी क्षेत्र की जयस टीम ने जोरदार स्वागत किया गया प्रथम बार क्षेत्र में आने पर धरमपुरी , एकलरा व आस पास के क्षेत्रों में जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर गाँव के लोगो ने मंचीय कार्यक्रम कर पूरे गाँव के लोगो के साथ आसपास का गावो व समस्त क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया । शिवकन्या मुकाती ने बताया कि उनकी इस कामयाबी में उनके माता पिता का पूरा हाथ है क्योंकि गरीब आदिवासी परिवार होने के बावजूद भी उन्होंने मजदूरी करते हुए शिवकन्या की रहो को कभी रुकने नही दिया साथ ही धरमपुरी कॉलेज से पधारे प्रोफेसर अर्जुन गोरे ने बताया कि जिस प्रकार शिवकन्या ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस प्रकार गांव व क्षेत्र के लोग अपनी लड़कियों को खूब पढ़ाएंगे और आगे बढ़ाएंगे ताकि लडकिया भी विकास में अपनी भागीदारी निभा सके इसके लिए शिवकन्या को अपना आदर्श बनाये और उसके रास्ते पर चले वही उपस्थिति मंडी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि शिवकन्या आने वाले समय मे देश व विदेश मे मेडल जीतकर देश प्रदेश व गांव का नाम रोशन करेगी , इस कार्य मे अगर किसी भी प्रकार की वित्तीय आवश्यकता होने पर समाज के जागरूक लोग मिलकर सहयोग करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!