बड़वानी

खेतिया; स्थानीय निकाय निर्वाचन को लेकर राजनीतिक प्रशासनिक तैयारी शुरू

खेतिया से राजेश नाहर
स्वतन्त्रता से 18 वर्ष पूर्व सन1931 में बनी नगर परिषद खेतिया को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद खेतिया के लिए आज निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया जिसके तहत नगर परिषद खेतिया के लिए नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील सिसोदिया ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को प्रकाशित किया अधिसूचना अनुसार आज से6 जनवरी23 दोपहर3 बजे तक नामांकन लिए जा सकेंगे ,वही 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 9 जनवरी23 दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी ।20 जनवरी को मतदान संपन्न होगा वही मतगणना 23 जनवरी को निर्धारित स्थलों पर की जाएगी अधिसूचना जारी होने के साथ राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर बसे शहर खेतिया की नगर परिषद का आम चुनाव होने जा रहा है जो पिछले चुनावों से भिन्नता रखता है,,,
मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह सरकार की वापसी के साथ नगरीय निकाय चुनाव की कवायद की गई जिसके तहत,सन 1995 में हुए चुनावों के तहत पार्षदों से अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर खेतिया शहर के 15 वार्ड में भाजपा समर्थित 8 व कांग्रेस समर्थित 7 पार्षद निर्वाचित हुए जहाँ भाजपा समर्थित मधुसूदन निकुम नगर पंचायत अध्यक्ष व आनन्दा चौधरी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष चुने गए, वहीं दिग्विजय सिंह जी सरकार द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार अगला परिषद का आम चुनाव सन 2000 हुआ जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष संपूर्ण शहर के मतदाताओं ने चुना जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आए श्री अरविंद बागुल कांग्रेस की बहुमत की परिषद के साथ नगर पंचायत पर काबिज हुए जहां कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीते किशन चौधरी उपाध्यक्ष बने नप के यह दोनों ही चुनाव गैर दलीय आधार पर हुए जहां राजनीतिक दलों ने अपने समर्थन से परिषद का निर्माण किया।
,, 2005 मैं हुए नगर पंचायत परिषद के आम चुनाव राजनीतिक दलीय आधार पर हुए जिसमे भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती कोकिला बाई बागुल अध्यक्ष व भाजपा की बहुमत की परिषद में आनंदा चौधरी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए
सन,2012में हुए नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के श्री अमृत भीकाजी बागुल नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए वही परिषद में निर्दलीय पार्षदों ने गणित बिगाड़ा जिसके चलते कांग्रेस पार्षद किशोर रामदास चौधरी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बने।
परिषद के कार्यकाल समाप्ति के पश्चात लगभग 12 माह की,अवधि के लिए प्रशासक नगर पंचायत परिषद पर नियुक्त किए गए।
सन 2017, में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत परिषद पर कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाई बागुल निर्वाचित हुई वही परिषद में भाजपा के पार्षदों का बहुमत होने पर प्रदीप निकुंम नगर पंचायत के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए इस परिषद में कांग्रेस के मात्र दो ही पार्षद निर्वाचित हो सके ।
अब नगरी निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है जहां नगर के नागरिकों पिछली परिषदों के कार्यकाल का मूल्यांकन कर एक नई परिषद का गठन करना है। नगर पंचायत परिषद खेतिया महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित मध्य प्रदेश का यह शहर आरंभ से ही एक सुव्यवस्थित बसाहट के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है नगर पंचायत परिषद खेतिया के चुनाव से नए वर्ष 2023 में आने वाली परिषद विकास कार्यों को नई गति देगी यह विश्वास यहां के नागरिकों को है।
2022 की विदाई के साथ जारी हुई अधिसूचना के साथ-साथ नगर पंचायत परिषद खेतिया में 15 वार्ड के पार्षद निर्वाचन हेतु के लिए बनाए गए 18 मतदान केंद्रों पर पुरुष- 6403 व महिला-6450 मतदाता,कुल 12853 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर पंचायत परिषद के 15 पार्षदों का निर्वाचन करेंगे वही निर्वाचित पार्षद नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाग ले सकेंगे। नप खेतिया के 15पार्षद पदों में 4 अनुसूचित जाति,2 अनुसूचित जनजाति व 1 पद अन्य पिछड़े वर्ग हेतु आरक्षित है,शेष 8 पद अनारक्षित है।वार्ड आरक्षण अनुसार ही नप परिषद में 2 अनुसूचित जाति,1 अनुसूचित जनजाति तथा 4 अनारक्षित पार्षद पद से कुल 7 महिला पार्षद निर्वाचित होंगी।
,नगर पंचायत परिषद में कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है इन सबके बीच एक बात निश्चित तौर पर बनी हुई है सन ,1995,से अब तक नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहा है जबकि जिले में अन्य जगह रोटेशनल पद्धति का पालन भी हुआ है जारी अधिसूचना के साथ-साथ कांग्रेस व भाजपा की अपनी अपनी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है आने वाले समय में नगर विकास को लेकर अपनी भूमिका रखने वाले पार्षद पद के प्रत्याशी शीघ्र ही सामने होंगे।आज नामांकन के पहले दिन कोई भी नामांकन जमा नही हुआ है,चुनाव लड़ने के इच्छुक नप आकर जानकारी ले रहे।
अधिसूचना जारी होने के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल जितेंद्र कुमार पटेल ने कल जनपद पंचायत पानसेमल सभागृह में राजनीतिक दलों की कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों और नामांकन प्रक्रिया से अवगत कराते हुए आचार संहिता के पालन के निर्देश दिए हैं वही आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण निर्वाचन की अपील भी की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!