बड़वानी; नगर निकाय निर्वाचन के मद्देनजर हुई स्टेडिंग कमेटी की बैठक

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
नगर निकाय निर्वाचन के लिये गठित स्टेडिंग समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो को नगर निकायो के निर्वाचन संबंधी घोषणा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समुचित जानकारी दी गई ।
स्टेडिंग समिति की इस बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, राजनैतिक पार्टियो के सर्वश्री चन्द्रशेखर यादव, जितेन्द्र जैन, सचिन शर्मा, अंकुर सोनी, सुभाष जोशी, कृष्णा गोले, हेमेन्द्र कुमरावत, दीपक सेंगर, सुनिल यादव, मनोज जिराती, भगवती प्रसाद सोनी, राजा परिहार, कमलेनयन इंगले, सुश्री श्वेता भावसार उपस्थित थे ।
स्टेडिंग समिति की बैठक में उपस्थित राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानो (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रो की सूची का प्रकाशन, नाम निर्देश पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख, नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा (जॉच), अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीको का आवंटन, मतदान, मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । इस दौरान राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के प्रश्नो-जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया ।
इसके तहत उन्हें बताया गया कि किस प्रकार निर्वाचन में खड़े होने वाले अभ्यर्थियो को निर्वाचन व्यय रजिस्टर का संधारण करना होगा । प्रतिभूति राशि कितनी होगी, निर्वाचन व्यय की सीा कितनी होगी, सभा-जुलूस हेतु किस प्रकार आवेदन करना होगा, विज्ञापन जारी करने के पूर्व उसकी अनुमति लेना होगी आदि के बारे में विस्तार से बताया गया ।