बड़वानी कलेक्टर ने किया विकासखंड पाटी के दुर्गम ग्रामों का निरीक्षण

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने ऑपरेशन सत्यापन के तहत विकासखंड पाटी के दुर्गम ग्राम बमनाली, रोसर एवं चेरवी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामों में विभिन्न शासकीय योजनाओं का सत्यापन कर खंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने ग्राम बमनाली में ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं ग्राम पंचायत के रेकार्ड का निरीक्षण कर पंचायत सचिव से ग्राम में शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम रोसर में पशु चिकित्सालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजी, मासिक शिविर पंजी, जावक पंजी एवं अन्य पंजियो तथा पशुओं को बीमारी के रोकथाम के लिये उपलब्ध कराई गई मेडिसीन, दवाईयो का भी निरीक्षण किया ।
ऑपरेशन सत्यापन में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम चौरवी में श्री मांगत्या पिता धुंधरा के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये गये आवास पहुंचकर वहॉ पर उपस्थित लोगो के साथ खाट पर बैठकर प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की । वहीं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचकर वहॉ पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से उपस्थित बच्चो को दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन, उनके वजन, टीकाकरण पंजी, पूरक पोषण आहार वितरण पंजी एवं आंगनवाड़ी में उपलब्ध अन्य संधारित पंजियो का निरीक्षण किया । वहॉ पर जल जीवन मिशन द्वारा उपलब्ध कराये गये पीने के पानी के नलो का भी निरीक्षण किया ।
पंचायत भवन में पहुंचकर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी प्राप्त की, कि इस ग्राम में कितने हितग्राही प्रधानमंत्री आवास, कपीलधारा कुप सहित अन्य योजनाओं में लाभान्वित है। अगर किसी हितग्राही को अपात्र बताया गया है तो वह किस आधार पर बताया गया है। सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 28 आवासो का कार्य चल रहा है, जिसमें 75 मजदूरो को मजदूरी उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत चेरवी पंचायत के रेकार्ड की जांच कर रेकार्ड सुधरवाने के निर्देश दिये । ग्राम पंचायत चेरवी की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पर पाया कि यहॉ पर पीओएस मशीन में नेट का कव्हरेज न मिलने से खाद्यान्न वितरण करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणो ने मांग की कि सागबारा में आने-जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। इसलिये इस ग्राम की सड़क का दुरूस्तीकरण होना बहुत आवश्यक है।
कलेक्टर ने ग्राम चेरवी के पुराने आंगनवाडी भवन में बकरिया एवं बकरे बंधे मिलने पर उसे तत्काल रिक्त करवाया । साथ ही गांव के भवन पर कब्जा करने वाले को चेताया की अगर उन्होंने फिर से शासकीय भवन पर कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी । साथ ही ग्राम के सामुदायिक स्वच्छता परिसर, आजीविका द्वारा बनाये गये भवनो में दूसरे लोगो द्वारा कब्जा करने पर उनसे तत्काल खाली कराने के निर्देश दिये ।
दौरे के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार डामोर, खण्ड स्तरीय अधिकारी, ग्राम के सरपंच श्री मुन्ना सोलंकी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।