गिरी बापू ने दक्षिणा में तम्बाकू, गुटखा और मदिरा छोडने को कहा, सेंधवा में 9 दिवसीय शिव कथा का समापन।
सेंधवा।
रघुवंश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय शिव कथा के समापन दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय संत पूज्य गिरी बापू व्यास पीठ से कहा कि गिरी बापू ने कहा कि दक्षिणा में मुझे तम्बाकू, गुटखा और मदिरा दे दें, यहीं कथा में आपका त्याग होगा, क्योंकि कथा जीवन को सार्थक बनाती है। अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे थे। बता दे कि रघुवंशी परिवार के द्वारा स्कूल परिसर में अभी तक सात से भी अधिक धार्मिक कथाओं का आयोजन किया जा चुका है।
सती के तप से प्रसन्न होकर शिव ने विवाह करने का वर दिया-
गिरी बापू ने कहा कि सती के तप से प्रसन्न होकर शिव ने उससे विवाह करने का वर दिया। विवाह के समय समस्त देवी-देवता सज धज कर आए लेकिन शिव भभूत लगाए सर्पों का आभूषण पहने एक शिला पर बैठे हैं। इस स्वरूप को देखकर देवता हंसने लगे। यह संदेश है कि दूसरों की न्यूनता देखकर हंसना पाप है।