गुटखा व्यापारी की दुकान से पान मसाला चोरी प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने बचे हुए दो आरोपियों को सिल्लोड महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।
दिनांक- 25/12/22
गुटखा व्यापारी की दुकान से पान मसाला चोरी प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने बचे हुए दो आरोपियों को सिल्लोड महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार। पान मसाला चोरी प्रकरण के सभी सातों आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों से 7 लाख 50 हजार रुपए नगद एवं 5 लाख रुपए का पान मसाला इस तरह कुल 12 लाख 50 हज़ार की जप्ती की जा चुकी है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन भी जप्त।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से पान मसाला चोरी प्रकरण के बचे हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह पान मसाला चोरी प्रकरण के सभी 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। कोतवाली पुलिस द्वारा कल रात बचे हुए आरोपी शेख निसार पिता शेख ईसा उम्र 28 साल निवासी अब्दालशाह नगर सिल्लोड ओरंगाबाद एवं शेख सत्तार पिता शेख ईसा उम्र 26 साल निवासी अब्दाल शाह नगर सिल्लोड ओरंगाबाद को सिल्लौड महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से 7,50,000/- रुपये जप्त किये गए है जो आरोपियों ने पानमसाले बेच कर प्राप्त किये थे। इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों से 5 लाख रुपए का पान मसाला जप्त किया जा चुका है। इस तरह पुलिस द्वारा प्रकरण में कुल 12 लाख 50 हज़ार की जप्ती की जा चुकी है साथ ही चोरी में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन भी पुलिस द्वारा पूर्व में जप्त किया जा चुका है। दिनांक 02/11/22 को फरियादी आशीष बुधरानी ने थाना कोतवाली पर अज्ञात चोरों द्वारा उनकी पान मसाला की दुकान से रात के समय शटर उचकाकर पान मसाला चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 445/22 धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लीड लेकर कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार एवं चोरी गया मशरुका जप्त कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना कोतवाली के उप निरी. मनीष पटेल , प्र.आर. नईम , प्र.आर. हिम्मत , प्र.आर. विक्रम, सायबर सेल के आरक्षक दुर्गेश एवं सत्यपाल का सराहनीय योगदान रहा।