गुटखा व्यापारी की दुकान से पान मसाला चोरी प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने चौथे आरोपी को मालेगांव महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।
बुरहानपुर
दिनांक- 19/12/22
गुटखा व्यापारी की दुकान से पान मसाला चोरी प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने चौथे आरोपी को मालेगांव महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से पान मसाला चोरी प्रकरण में चौथे आरोपी *सोनू उर्फ सैय्यद हुसेन पिता सैय्यद हबीब उम्र 23 साल निवासी शब्बीर नगर मालेगांव* को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड ली गई है। तीन आरोपियों को पुलिस सिल्लोड मालेगाँव से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के इस चोरी प्रकरण में आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका निभाई है। आरोपी सोनू की गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक मनीष पटेल , सउनि अजेश जायसवाल , प्रआर नईम , प्रआर हिम्मत , प्रआर विक्रम व सायबर टीम आरक्षक दुर्गेश , सत्यपाल का सराहनीय योगदान रहा ।