सांवेर स्थित उल्टे हनुमान मंदिर पर मुख्यमंत्री के दादा-दादी व पिताश्री की याद में प्रवेश द्वार बनेगा

इंदौर, । सांवेर स्थित प्रख्यात उल्टे हनुमान मंदिर (श्रीराम पाताल विजय हनुमान मंदिर) पर मुख्यंमत्री शिवराजसिंह चौहान के दादा स्व. अंतराम चौहान एवं मातुश्री स्व. गोमतीदेवी चौहान तथा पिताश्री स्व. प्रेमसिंह चौहान की पावन स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से सांवेर की ओर जाने वाले मार्ग पर श्रीराम द्वार के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्यमंत्रीजी के परिवार से उनकी माताजी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर समाजसेवी योगेन्द्र मंडोवरा, मुकेश सोनी, ट्रस्टी संतोष मेहता तथा मंदिर के भक्त की ओर से कपिल श्रीवास्तव, सागर शीतलानी, शीतल सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास में स्व. प्रेमसिंह चौहान का सराहनीय सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनकी मंशा के अनुरूप ही उनके पिता स्व. श्री अंतराम एवं मातुश्री स्व.गोमती देवी की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश इस बीच स्व. प्रेमसिंहजी चौहान का भी स्वर्गवास हो जाने से अब यह प्रवेश द्वार तीनों परिजनों की स्मृति में बनवाया जा रहा है। इस निर्माण में तकनीकी सलाहकार के रूप में समाजसेवी योगेन्द्र मंडोवरा का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मंदिर के पुजारी पं. नवीन व्यास द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया।