अग्रसेन का पाठ पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ाने व अग्रसेन अवार्ड पुनः शुरू करने की मांगे मंजूर

अ.भा. अग्रवाल महासभा की मांगों पर राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा त्वरित स्वीकृति
इंदौर, । अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के सामाजिक एवं धार्मिक प्रकोष्ठ के आग्रह पर राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अग्रवाल सामज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से संबंधित पाठ को राज्य के सरकारी स्कूलों की पहली से आठवीं तक की पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने तथा प्रतिवर्ष संस्कृति विभाग द्वारा दिए जाने वाले महाराजा अग्रसेन अवार्ड को फिर से शुरू करने की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।
महासभा का एक शिष्ट मंडल वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल एवं प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक हरि अग्रवाल के नेतृत्व में सुश्री ठाकुर से मिला और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेंट किया। ज्ञापन में राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाला महाराजा अग्रसेन अवार्ड बंद करने पर रोष व्यक्त करते हुए उसे पुनः प्रारंभ करने तथा कक्षा पहली से आठवीं तक की पाठ्य पुस्तकों में महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से संबंधित पाठ को शामिल करने और इंदौर-उज्जैन मार्ग को महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने के पूर्ववर्ती सरकार के आदेश को लागू करने का आग्रह किया। इस पर सुश्री उषा ठाकुर ने गंभीरता से बात सुनते हुए तत्काल महाराजा अग्रसेन के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करने और संस्कृति विभाग द्वारा दिए जाने वाले अग्रसेन अवार्ड को भी अगले वर्ष से शुरू करने की मांग स्वीकार कर ली। इंदौर-उज्जैन मार्ग के नामकरण पर उन्होंने अपने विभाग द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई का पता लगाने तथा इस आशय का एक नया मांग पत्र देने की बात कही। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने राज्य सरकार और मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के इस त्वरित निर्णय के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। शिष्ट मंडल में महासभा के प्रो. रमेश मंगल, दिनेश जिंदल, सुरेश रामपीपल्या, राजेश अग्रवाल, संजय गोयल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।