नशा मुक्ति के जन जागृति रैली निकाल कर नशा न करने की शपथ दिलाई गई

सेंधवा –
जन अभियान परिषद जिला बड़वानी के तत्वाधान में नवांकुर संस्था सर्वाेदय शिक्षण समिति द्वारा सेक्टर धनोरा के ग्राम मोरदड़ में प्रस्फुटन समिति ग्राम मोरधड द्वारा बलराम नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम में नशा मुक्ति के लिए जन जाग्रति अभियान चलाया गया । समिति के ब्लॉक कॉर्डिनेटर कपिलेश शर्मा एवं अविचल शर्मा ने बताया कि प्रस्फुटन समिति ग्राम मोरधड के सहयोग से उक्त आयोजन संस्था के बलराम डावर द्वारा ग्राम में किया गया जिसमे ग्राम में स्कूल के बच्चो द्वारा ग्राम में रैली निकाल कर ग्राम वासियों को जागरूक कर नशा न करने की अपील की गयी ।रैली ग्राम में स्कूल के बच्चो के अलावा प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के सदस्यों द्वारा भी भाग लिया गया । रैली के दौरान हम सबने ठाना है,नशा मुक्त ग्राम बनाना है । नशे को दूर भगाना है खुशहाली हमे लाना है। खुद को जगा दो, नशे को भगा दो जैसे नारे लगाए गए। रैली के अंत मे मौजूद सदस्यों द्वारा बच्चो एवं उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई । इस दौरान प्रस्फुटन समिति मोरधड के अध्यक्ष वकील अंहिरे ,बिन्दु सोलंकी , मनोज महाले , विनय अहिरे , राजेश आर्य , परमिला वास्कले सीएमसीएलडी के विद्यार्थि भी उपस्थित रहे।