मुख्य खबरे

बुरहानपुर के शिकारपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर ले जा रहे तीन आरोपियों को दर्यापुर से किया गिरफ्तार।

दिनांक- 15/12/22

बुरहानपुर के शिकारपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर ले जा रहे तीन आरोपियों को दर्यापुर से किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से 7 अवैध देशी पिस्टल और 1 रिवॉल्वर जप्त।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, परिवहन ,विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में शिकारपुरा पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 14/12/22 की शाम शिकारपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त  हुई कि एक व्यक्ति काले झोले में अवैध पिस्टल लेकर दर्यापुर आया हुआ है जो दर्यापुर से फोपनार रोड तरफ पैदल जा रहा है। जिसके साथ दो बाहरी व्यक्ति भी है। शिकारपुरा थाना प्रभारी विक्रम बामनिया ने उप निरीक्षक सोहन लाल चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया। टीम द्वारा दर्यापुर में बताए स्थान पर दबिश दी गई जहां फोपनार फाटे के पास प्रतीक्षालय के पीछे तीन व्यक्ति बैठे दिखे , जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछते उन्होंने अपने नाम *(1) हरबन सिंह पिता अमृत सिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 37 साल, निवासी ग्राम पचौरी थाना खकनार (2) रमाकांत उर्फ गोलू चौहान पिता सल्लम सिंह चौहान, उम्र 37 साल, निवासी टिकरई जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश (3) हर्ष कुमार पिता वीरपाल सैनी उम्र 29 साल, निवासी खरकजीत नगर जिला मैनपुरी उ. प्र.* बताया। पुलिस को तलाशी में हरबन सिंह के पास रखे काले झोले में 05 नग देशी पिस्टल एवं 01 रिवॉल्वर तथा एक जिंदा कारतूस सभी कीमती 1,20,000 रुपए एवं रमाकांत उर्फ गोलू चौहान की तलाश लेते पेंट की जेब में एक देशी पिस्टल कीमती 20,000 रुपए तथा हर्ष कुमार सैनी की तलाश लेते पेंट में खुसी एक देसी पिस्टल कीमती 20,000 रुपए मिली। इस तरह कुल 1,60,000 रुपए कीमत के हथियार पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपियों के विरुद्ध थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 762/22 धारा 25(1-A), 25(1-B), 25(1-AA), 27 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शिकारपुरा विक्रम बामनिया, उप निरी सोहन सिंह चौहान, सउनि सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्र.आर. रफीक खान , प्र आर विजय पाटीदार, आर गणेश, आर शादाब अली, आर विजय बड़कारे, आर चालक रविन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!