खरगोन में सीएम ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ और सीएमओ की बहुत शिकायतें है हैं, इन्हें मंच से निलंबित कर रहा हूं
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
बुधवार को खरगोन में आयोजित जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से डीईओ और सीएमओ को किया सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी की कई शिकायतें मिली हैं। मैं उनको तत्काल सस्पेंड करता हूं। भीकनगांव नगर पंचायत के सीएमओ को भी सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ करने वाले नहीं बचेंगे। यह कहते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों अधिकारियों को मंच से ही निलंबित कर दिया। बुधवार को सीएम जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने खरगोन पहुंचे थे। सीएम एक अलग ही अंदाज में नजर आए। सीएम ने कहा अब गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे की बहुत शिकायतें आ रही हैं। उन्हें मंच से ही सस्पेंड करता हूं। भीकनगांव नगर पंचायत सीएमओ मोहन लाल अलावा को भी निलंबित कर रहा हूं।
मैं अच्छा काम करने वाले को पुरस्कृत भी करूंगा। 6 अप्रैल से गांव-गांव अधिकारी-कर्मचारी शिविर लगाकर जनता समस्या का निराकरण करेंगे। सीएम ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए 684 लाख रुपए के कुल 207 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किए। सीएम ने कहा बेटियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मासूम से दुराचार करने वालों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। बेटियों का अपमान करने वालों के मकानों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री और विधायक के साथ ही 8 जिलों से 50 अधिक हितग्राही शामिल हुए।