धरमपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय ग्रामीण शिविल आयोजित
धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट
शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी जिला धार- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ. बी. एस. निगवाले के निर्देशन में ग्राम पंचायत निमोला में सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन 8 से 14 दिसंबर 2022 तक किया जा रहा है शिविर का उद्घाटन डॉ. पी.एस. नर्गेश प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी की अध्यक्षता में दिनांक 8 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया शिविर में दिनचर्या की शुरुआत प्रभात फेरी से करके गांव के विभिन्न गलियों में भ्रमण करते हुए जन जागरूकता के गीत गाए जाते है एवं रासेयो से संबंधित नारे लगाए जाते है। परियोजना कार्य अंतर्गत गांव की स्कूल परिसर, पंचायत परिसर, सामुदायिक भवन, सड़कों, गलियों में सफाई कार्य कर स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण जनों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेष विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया जिसमें द्वितीय दिवस पुलिस विभाग के टी.आई श्री तारेश जी सोनी व एस.आई. सुश्री प्रमिला जी जमरे उपस्थित रहे। बौद्धिक कार्यक्रम में टी.आई. साहब के द्वारा समाज में युवाओं की भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा यातायात सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई तत्पश्चात यातायात सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलवाई। सब-इंस्पेक्टर सुश्री प्रमिला जमरे मेम द्वारा पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती प्रक्रिया के संबंध मे विस्तृत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तृतीय दिवस स्वच्छता अभियान चलाया गया इसी दौरान ग्रामीण जनता के बीच नुक्कड़ नाटक एवं नारों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया गया।शिविर मे तीसरे दिन बौद्धिक कार्यक्रम में डॉ. एस.एस. टैगोर एवं डॉ. डी.एस. ठाकुर द्वारा स्वयं सेवकों को मार्गदर्शन दिया गया। रात्रि में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। चतुर्थ दिवस प्रभात फेरी निकाली तत्पश्यात परियोजना कार्य, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, नशा मुक्ति जनजागरण किया। बौद्धिक चर्चा राकेश कुमरावत जी (समाजसेवी) पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष द्वारा समाजसेवा, प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी का उदाहरण देते हुए स्वयं सेवकों को विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन गर्वित तोमर व सौरभ मंडलोई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में संचालन शिव केवट एवं देवा वास्केल ने किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निगवाल जी द्वारा स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा रा.से.यो के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर ग्रामीणजनों को नशा मुक्ति, स्वच्छता साक्षरता, मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। शिविर मे भूतपूर्व छात्र श्री अजय चौहान द्वारा भी संभाग एवं राज्य स्तरीय शिविर के अनुभव बताए गए।
शिविर में सहायक के रूप में प्रो. के.एस. कनेल एवं भोजन व्यवस्था में श्री शंकरसिंह चौहान भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।