बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा। प्रधानमंत्री ने आवास योजना के तहत गरीबों का आवास का सपना साकार कर दिया- नपाध्यक्ष

सेंधवा।
हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का मकान हो किन्तु आर्थिक तंगी की वजह से उसका यह सपना साकार नहीं हो पाता है। उसके सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साकार कर दिया । आपको भवन के गृह प्रवेश की बधाई देती हूं । उक्त कथन नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड 1 ईरानी कालोनी में निर्माणाधीन भवन के गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत कहे। नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन भवन जो पूर्ण हो गये है उनका गृह प्रवेश व जिनको आवास योजना के तहत स्वीकृत प्रकरण का भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी ने कहा कि नपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3600 से अधिक लोगो को आवास योजना का लाभ देकर 2600 से अधिक भवन तैयार होकर निवास कर रहे है । नपा अध्यक्ष यादव का संकल्प है कि नगर में कोई भी मकान कच्चा नही रहने देंगे । सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि नपा ने आज 318 मकानों के गृह प्रवेश कराया गया वही 80 हितग्राहियों का भूमि पूजन कर जिन्ह लोगो के पूर्व में स्वीकृत प्रकरण की पहली किश्त मिलगई थी उनको द्वितीय किश्त 1 लाख रुपये की डाली गई है जो 99 हितग्राहियों के खाते में वनकिलिक से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ऑनलाइन डाली गई। वहीं मुख्यमंत्री चोह का सीधा प्रसारण भी नपा सभागार में सुना गया इस अवसर पर नपा अध्यक्ष यादव ने विभिन्न योजनंगत ऋण स्वीकृति प्रत्रक भी वितरित किये गए। जिसमेनपा द्वारा बैंक लिंकेज के तहत ओम साईराम स्व सहायता समूह को 2.99 लाख लखन नगर, हिना स्व सहायता समूह को 1 लाख, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सुनील राठौड़ व चंद्रकांत राठौड़ को 1.5 -1.5 लाख रुपये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत देवीदास चौधरी को 20000 रुपये तथा आशाराम नरगवे व नाजमीन शाह को 10000-10000 की ऋण राशि स्वीकृत की गई । गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान वार्ड 1 के निवासियों ने नाली सड़क के अलावा पेयजल के लिए पाइप लाइन डालने की मांग की । वही वार्ड 8 में चारणों ने शिव कालोनी में शिव मंदिर के पास जमा हो रहे पानी की निकासी व नाली निर्माण की मांग की । नपा अध्यक्ष द्वारा सहायक यंत्री राजेश मिश्र को निर्देश दिए गए ।इस अवसर पर पार्षद गोविन्द पांडे, रेखा भगवान, सचिन शर्मा, सुधीर गुले, शकील चन्डेजा, मेघा एकडी प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, प्रकाश निकुम सचिन अलुने, नीलेश पालीवाल उपस्थित थे ।

कार्यक्रम मेें हितग्राहियों के साथ नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!