सीएम हेल्पलाइन पर की झूठी शिकायत करने वाले को हुआ नोटिस
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/02/1-1-1-1-520x470.jpg)
खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
नगरीय निकाय क्षेत्र खेतिया में सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने पर नगर पालिका सीएमओ श्री हुकुमसिंह निगवाल ने शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है।
नगर पालिका खेतिया के सीएमओ एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल को सीएम हेल्प लाईन पर नगर के परवेज रहीम पिंजारी की शिकायत प्राप्त हुई की तीन महीनों से राशन पर्ची ना होने से राशन नहीं मिल रहा है । शिकायत की जांच करने हेतु अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुुकुमसिंह निंगवाल राजस्व व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ शिकायतकर्ता के आवास पर पहुंचे । वहां पर उन्होने पाया कि गरीबी रेखा का राशन कार्ड धारी पिछले 3 माह से राशन ले रहा है। वही मौके पर बनाए गए पंचनामा के अनुसार शिकायतकर्ता को गरीबी रेखा के राशन कार्ड की पात्रता ही नहीं है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लगातार झूठी शिकायत करने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने सूचना पत्र देकर झूठी शिकायत के संबंध में 3 दिन में जवाब चाहा है । शिकायतकर्ता का मौके पर 20 बाय 50 का 3 मंजिला मकान, वेयरहाउस रोड पर 20 बाय 40 की दुकान व मोटरसाइकिल व पिकअपवाहन पाए जाने पर पंचनामा बनाते हुए गरीबी रेखा राशन कार्ड निरस्त की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की लगतार समीक्षा कर अधिकारियों को शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।