बड़वानी

सेंधवा शहर पुलिस द्वारा एक जिला बदर आरोपी को पकडा

सेंधवा
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुण्डे, बदमाश, जिला बदर आरोपी तथा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टो की तामीली हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपनी टीम के साथ नाईट काम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे सेंधवा शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ शहर मे नाईट काम्बिंग गश्त की गयी ।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन में शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ नाईट कॉम्बिंग गश्त की गई । गश्त के दौरान मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि आनन्दम अस्पताल के पास में एक व्यक्ति तेज धारदार फालिया लेकर घुम रहा हैं। सुचना पर थाना प्रभारी द्वारा मय टीम के आनन्दम अस्पताल के पास पहुंचे जहां एक व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पुछने पर अपना नाम लल्लु पिता बाबु सोलंकी निवासी जोगवाडा थाना सेंधवा ग्रामीण का बताया। जिसको चेक करने पर लल्लु के पास से अवैध रुप से तेज धारदार फालिया मिलने पर जप्त किया गया । थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान जिला बदर, गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशो को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान जिला बदर आरोपी विशाल उर्फ चण्या पिता संजय कुशवाह निवासी सुदामा कालोनी सेंधवा का किला परिसर अंदर मिला जिसे गिरफ्तार किया गया व न्यायालय पेश किया गया जो आरोपी विशाल को जेल भेजा गया ।
टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि रोहित पाटीदार, सउनि लोकेश पाटील, सउनि सतीश डावर, सउनि दिलीप मुवेल, आर. 204 देवीसिंह, प्र.आर. 215 भगवान, आर. 336 मुन्नालाल, आर. 543 लखन मंडलोई, आर. 639 विनोद पाटीदार, आर. 556 सतीश रंसोरे एवं समस्त थाना स्टाफ रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!