सेवालाल महाराज जन्मोत्सव पर बंजारा समाज ने निकाली शोभायात्रा
सेंधवा।
बंजारा समाज द्वारा सोमवार को संत सेवालाल महाराज का जन्मोत्सव सेंधवा में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मंडी प्रांगण से प्रारंभ हुई। पुराना बस स्टैंड, गुरुद्वारा मार्ग, संत विनोबा मार्ग व सदर बाजार होते हुए राम मंदिर से किले अंदर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों नगर पालिका अध्यक्ष बसंती देवी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस स्वामी, गणेश राठौड़, बद्री प्रसाद शर्मा, बंजारा युवा संघ जिलाध्यक्ष हुकुमचंद पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष हजारीलाल यादव ने संत सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्रवण पवार, संजय राठौड़, करण पवार, धन सिंह राठौड़, चतुर पवार, बानवे सर, रमेश जाधव सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।
देखे शोभायात्रा वीडियों