बड़वानी; काम नही करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों को किया जाये ब्लेक लिस्टेड-कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत जो भी कार्य किये जाये, वह गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। साथ ही जल जीवन मिशन का कार्य लेकर कार्य समय पर पूर्ण नही करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियो को ब्लेक लिस्टेड कर, इसकी सूचना उच्च स्तर पर भी भेजी जाये। जिससे अन्य कोई इन कंपनियों को कार्य नही दे। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेकर उक्त बाते जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि योजना के तहत किये जाने वाले कार्यो में गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान अनिवार्य रूप से रखा जाये। किसी भी स्तर पर घटिया निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त होने पर परीक्षण उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर विभाग प्रमुख एवं सब इंजीनियर जिम्मेदार होंगे। क्योकि उनके द्वारा ग्रामों में कार्यो के दौरान निरीक्षण नही किया गया। साथ ही योजनान्तर्गत ग्रामों में घरो पर नल के स्टेण्ड पोस्ट भी अनिवार्य रूप से बनाये जाये। स्टेण्ड पोस्ट नही बनाने पर संबंधित फर्म को राशि का भुगतान नही किया जाये। स्टेण्ड पोस्ट गुणवत्तायुक्त एवं मापदण्ड अनुसार ही बनाये जाये और हर जगह बनाये जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके नवीन सहित पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार उपस्थित थे।