धरमपुरी में बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस को जलाया
धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट।
धार जिले के धरमपुरी में सोमवार को मनावर से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी। इस आग की चपेट में पास में खड़ा एक मल्टी एक्सेल ट्रक भी जल गया। बस में आग लगाने के पहले ही सभी सवारियां उतर चुकी थी। घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार वर्मा ट्रेवल्स की बस तेज रफ्तार से जा रही थी। एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
मृतक का नाम नौमान पिता सोहेल खान निवासी धरमपुरी बताया जा रहा है। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी, बस में लगी आग के कारण सड़क किनारे आठ दिन से खाई में उतरा अल्ट्राटेक कम्पनी का मल्टी एक्सेल ट्रक भी आग की चपेट में आकर जल गया। लोगों का आरोप है कि एम्बुलेंस लगभग 30 मिनट बाद आई। लेकिन उससे पहले ही लोग छोटे लोडिंग वाहन में नौमान को लेकर अस्पताल जा चुके थे। पुलिस और एम्बुलेंस को ना आते देख लोगों ने चक्काजाम कर दिया और बस में आग लगा दी। बता दे वर्मा ट्रेवल्स की उक्त बस मनावर से धरमपुरी होते हुए इंदौर जा रही थी। इस दौरान धरमपुरी के पुनर्वास स्थल के सामने ये घटना हो गई।