40 युगलों ने एक साथ मनाई वैवाहिक वर्षगांठ, फिर से पहनाई वरमाला
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/02/AGRWAL-PRISHAD-780x470.jpg)
इंदौर, । अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद ने अपने 40 युगल सदस्यों के सफल वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ एवं जन्मदिन के उपलक्ष्य में सामूहिक आयोजन कर युगलों को उपहार बांटे एवं मंत्रोच्चार के बीच वरमाला की प्रक्रिया भी दोहराई। परिषद के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, समन्वयक अनिल गोयल एवं सचिव रीतेश बंसल ने बताया कि वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिन मनाने का यह क्रम पिछले 22 वर्षों से लगातार जारी है।यह आयोजन प्रत्येक चार माह में एक बार आयोजित किया जाता है, जिसमें वे सभी युगल शामिल होते हैं, जो जिनका जन्मदिन अथवा वैवाहिक वर्षगांठ इस अवधि में आती है। इस दौरान कपल गेम्स खेलते हुए गीतों की प्रस्तुतियां भी होती है। इस बार भी 40 युगल सदस्यों ने इस उत्सव में बाग लिया। इनमें से कुछ युगल तो ऐसे थे, जिनकी वैवाहिक वर्षगांठ को 50 वर्ष हो चुके हैं। रविवार को सम्मानित किए गए युगलों में शिव-सविता जिंदल, अनिल-मधु गोयल, सचिन-विनीता अग्रवाल एवं सत्यनारायण गोयल ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उत्सव से हमें अपने वैवाहिक समारोह की मधुर यादें ताजा हो गई। सभी युगलों ने सामूहिक नृत्य भी किया। संचालन कोषाध्यक्ष राजेश भगत ने किया और आभार माना रीतेश-सपना बंसल ने।