धर्म-ज्योतिष
कांटाफोड़ मंदिर पर विजयवर्गीय ने की महाकाल की तर्ज पर भस्म महाआरती
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/02/KANTAFOD-MANDIR-BHASM-AARTI3-706x470.jpg)
इंदौर, । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर रविवार सुबह भगवान शिव की आराधना में महाकाल की तर्ज पर भस्म महाआरती संपन्न हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंदिर के ट्रस्ट मंडल के सदस्यों, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, बी.के. गोयल, अजय खंडेलवाल एवं राजकुमार अग्रवाल के साथ करीब दो घंटे तक पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। भगवान शिव का विभिन्न फलों के रस से रूद्राअभिषेक भी किया गया। भस्म महाआरती की यह परंपरा पिछले कई वर्षों से शिवरात्रि के अगले दिन होती चली आ रही है। विजयवर्गीय ने मंदिर स्थित सभी देवालयों में भी पूजा के वस्त्र पहनकर अभिषेक किया। इसके साथ ही पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ।