जनता का कोई काम नहीं रूकेगा, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए किया जाएगा काम-नपाध्यक्ष

सेंधवा।
नगर पालिका परिषद में नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने रविवार को शपथ ग्रहण के बाद पदभार ग्रहण किय। गायत्री परिवार के साधक पंडित मेवालाल पाटीदार ने विधि विधान से शपथ दिलवाते हुए अध्यक्ष बसंती बाई विष्णु प्रसाद यादव और उपाध्यक्ष मोहनलाल जोशी को पदभार ग्रहण करवाया।
नगर पालिका के सभी पार्षदों ने भी परिषद के कार्यों के अपनी पूर्ण सहभागिता सहयोग और कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने की शपथ ली। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, सांसद प्रतिनिधि अरुण चैधरी उपस्थित रहे। भारत माता की पूजा अर्चना के बाद नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार और अन्य नपा कर्मचारियों के द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। मेवालाल पाटीदार ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाया।
जनता के कोई भी काम नहीं रुकेंगे-
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास कर मुझे दूसरी बार जिताया है। जनता के कोई भी काम नहीं रुकेंगे। शासन की हर योजना का लाभ शहर की जनता को मिलेगा। शहर को साफ और स्वच्छ बनाकर स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम किया जाएगा।