कांटाफोड़ मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने दूल्हे बने शिवजी को लगाई हल्दी

इंदौर, । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर चार दिवसीय शिव-पार्वती विवाहोत्सव की शुरुआत भगवान को हल्दी लगाने के साथ हुई। सैकड़ो भक्तों ने कतारबद्ध होकर अपने आराध्य भगवान को दूल्हे के रूप में हल्दी लगाकर श्रृंगारित किया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल एवं सचिव अजय खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर पर सुबह से ही भगवान को दूल्हा बनाकर हल्दी लगाने के लिए विशाल पात्र में हल्दी घोलकर रख ली गई थी। कतारबद्ध भक्तों का कारवां आता गया और भगवान के साथ उनके त्रिशूल और डमरू को भी हल्दी लगाने की स्पर्धा चलती रही। इस बीच भगवान शिव के जयघोष के उदघोष भी गूंजते रहे। बाद में भगवान को पंचामृत से अभिसिक्त किया गया।
आर्ट एवं टिश्यू पेपर से रजवाड़ी महल में बाबा की झांकी – महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी को सायं 6 बजे से मंदिर में आर्ट एवं टिश्यू पेपर से रजवाड़ी महल में बाबा की अर्धनारीश्वर के रूप में जीवंत झांकी के दर्शन होंगे। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर पर अनेक प्रबंध किए गए हैं। महोत्सव का समापन रविवार 19 फरवरी को सुबह 5 बजे से महाकाल की तर्ज पर महाभस्म आरती के साथ होगा। आम श्रद्धालु भी इन सभी उत्सव में भाग ले सकेंगे।