आज शहर को सिलीकॉन सिटी ई बस चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिली

इंदौर।अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर द्वारा सिलिकॉन सिटी में इलेक्ट्रिक बसों हेतु चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ माननीय महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने किया।यह चार्जिंग स्टेशन शहर में संचालित 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों हेतु ऑपर्च्युनिटी चार्जिंग स्टेशन के रूप में कार्य करेगा। सिलीकॉन सिटी से तीन इमली के मध्य 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाता है। पूर्व में ये बसें राजीव गांधी चार्जिंग स्टेशन से चार्ज होती थी। नए चार्जिंग स्टेशन से अब ये बसें इंटरमीडिएट चार्ज हो सकेंगी।
यह डीसी फास्ट 120 किलो वॉट क्षमता का है। जिसमें 2 गन के माध्यम से एक बार में दो बसों को चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान में 120 किलो वॉट क्षमता के 13 चार्जर राजीव गांधी डिपो पर और 1 हवा बंगला पर संचालित है। महापौर ने जल्द ही खजराना और चंदन नगर पर एक – एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा भी की।*