लोकसभा सांसद ने विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा के दौरान किया विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बड़वानी
लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने मंगलवार को विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा नगर परिषद निवाली बुजुर्ग पहुंचने पर नगर निकाय के वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण, हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया।
विकास यात्रा के दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने निवाली बुजुर्ग के वार्ड क्रमांक 7 में 9.87 लाख की लागत से बनने वाले नाली निर्माण कार्य का, वार्ड क्रमांक 9 में 9.90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का, वार्ड क्रमांक 10 में 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का, वार्ड क्रमांक 11 में 9.99 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का, वार्ड क्रमांक 13 में 8.88 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। वही वार्ड क्रमांक 4 में 35.56 लाख रुपये की लागत से बने किसान ज्ञान केन्द्र तथा 180.80 लाख रुपये की लागत से बने 150 सीटर कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उनके साथ पानसेमल विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, नगर परिषद निवाली अध्यक्ष श्रीमती तरूणा सिसोदिया, जनपद पंचायत निवाली अध्यक्ष श्रीमती रायलीबाई सहित क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित थे।