भारतीय संस्कृति में पूरे वर्ष, 365 दिन अपनों के प्रति प्रेम जताने का अवसर
इंदौर, । वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या को अग्रवाल समाज के महिला प्रकोष्ठकी सखियों ने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम की श्रंखला में सोमवार शाम को विजय नगर स्थित फिरंगी कैफे में अपने -अपने वैलेंटाइन को प्रेम पाती लिखकर बहुत भावपूर्ण शब्दों में प्रेम, प्यार और स्नेह का इजहार किया । किसी ने मां को, किसी ने पति को, किसी ने भैया को और किसी ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों को पत्र लिखकर अपने मन की बात कही।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संस्कृति में वैलेंटाइन डे पूरे वर्ष हर दिन होता है। सच्चाई यही है कि प्रेम को व्यक्त करने का कोई दिन, जगह या मौका निश्चित नहीं होता। प्रेम की भाषा या बोली मन से निकलती है।
उन्होंने बताया कि महिला प्रकोष्ठ की सखियां लाल रंग के परिधान में सज-धज कर आई थी। महंगे और विदेशी ग्रीटिंग कार्ड, गुलाब के फूल अथवा उपहारों की जगह सभी सखियां अपने प्रेम पत्र घरों से लिखकर लाई थी। उद्देश्य यही था कि यह सब तो कुछ दिनों में पुराने हो जाएंगे, लेकिन पत्रों में लिखी भावनाएं हमेशा जीवंत रहेंगी । मोबाइल के संदेशों की उम्र भी ज्यादा नहीं होती। कार्यक्रम में कुछ भावनात्मक पत्रों का वाचन भी किया गया।