निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन

इंदौर, । अग्रवाल महिला पारमार्थिक ट्रस्ट एवं अग्रवाल महिला मंडल की संस्थापक स्व. श्रीमती भाग्यवंतीदेवी ऐरन की 25वीं पुण्य स्मृति में रविवार को तेलीबाखल मल्हारगंज स्थित नारनोली अग्रवाल पंचायत भवन पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समाजसेवी किशनलाल ऐरन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश बंसल आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश गर्ग एवं उनकी टीम ने 960 मरीजों का परीक्षण कर उनमें से 250 मरीजों का मोतियाबिंद एवं लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए चयन किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष चंद्रकला ऐरन, कोषाध्यक्ष प्रेमलता अग्रवाल एवं मंत्री सरोज अग्रवाल ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया। सबने महिला मंडल के इस शिविर एवं अन्य सेवा कार्यों की प्रशंसा की। चयनित मरीजों के आपरेशन महेश नगर स्थित निहार नेत्रालय पर निःशुल्क किए जाएंगे।