बड़वानी; रोहिणी तीर्थ राजघाट पहुंचकर नवागत कलेक्टर ने किया मां नर्मदाजी का पूजन अर्चन

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
नवागत कलेक्टर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग शनिवार को रोहिणी तीर्थ राजघाट पहुंचकर मां नर्मदा जी का पूजन किया। इस दौरान कलेक्टर ने नाव के माध्यम से दत्त मंदिर तक पहुंचकर दत्त देव भगवान को भी फूल माला अर्पित कर नमन किया। इस दौरान नर्मदा सेवा समिति के सदस्य एवं मंदिर के पुजारी श्री सचिन शुक्ला ने कलेक्टर को रोहणी तीर्थ राजघाट की महिमा के बारे में भी बताया।
इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से क्षेत्र में आने वाले परिक्रमावासियांे के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही नर्मदा तट पर होने वाली आरती एवं धार्मिक कार्यो के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आशा परमार, नर्मदा सेवा समिति के श्री सचिन शुक्ला, श्री मनीष पुरोहित उपस्थित थे।