इंदौर। इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस,मालवाचंल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न शिविर आयोजित किए जा रहे है। आईआईडीएस द्वारा वर्ल्ड प्रास्थोडेटिंस्ट डे के तहत विभिन्न आयोजन पूरे सप्ताह किए गए। इसी के साथ शिविर में आईआईडीएस ने 9 डेंटल इम्पालंट और 22 फ्री डेंचर दिए है।आईआईडीएस के डॅाक्टरों द्वारा डेंचर लगाने के बाद किस तरह की देखभाल करना चाहिए इसके बारे में विशेष सेमिनार रखे गए। इसमें दांतों की बेहतर देखभाल के बारे में डॅाक्टरों द्वारा कई जानकारियां दी गई। आईआईडीएस पीजी स्टडीज डायरेक्टर डॅा.राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि डेंचर को रोज रात को पानी में रखने के साथ नियमित रूप से साफ करना चाहिए। किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रास्थोडोंटिस्ट से संपर्क करना चाहिए। शिविर के दौरान मरीजों को निःशुल्क डेंचर बॅाक्स भी दिए गए। इसमें मरीजों के साथ स्टूडेंट्स को स्थायी इम्पालंट डेंचर के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ई-पोस्टर कॅाम्पीटिशन भी रखी गई। इसमें डेंटल साइंस के साथ प्रतिभागियों ने डेंटल इम्पालंट पर ई पोस्टर बनाए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ डेंटल इम्पालंट प्लेसमेंट कैम्प का सोशल मीडिया के जरिए भी प्रमोशन किया गया। इसमें प्रतिभागियों द्वारा रील्स और मीम्स बनाए गए।डेंटल मैकेनिक्स के स्टूडेंट्स ने प्रास्थोडॅाटिंक मॅाडल भी बनाए। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,आईआईडीएस डीन डॅा.सतीश कंरदीकर,वाइस डीन डॅा.रोली अग्रवाल ने शिविर की सराहना की। इस शिविर में डॅा.रवीना,डॅा.वेदांत ,डॅा.सौरभ और डॅा.नैन्सी ने समाजसेवी पहल विशेष योगदान दिया।
Related Articles
लालच, डर व लापरवाही इन तीन बातों में रख ली अगर सावधानी, तो नही चल पाएगी साइबर क्रिमिनल्स की मनमानी।
1 day ago
सेरेब्रल एन्यूरिज्म से पीड़ित रतलाम की महिला को मेदांता अस्पताल में अत्याधुनिक मिनिमल इंवेसिव इंडो वेस्कुलर तकनीक से मिला नया जीवन
1 day ago