बड़वानी; विकासयात्रा के लिए जिले की चारों विधानसभाओं में बनाएंगे रथ, नवागत कलेक्टर ने ली जिला अधिकारियों की बैठक
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
प्रदेश सरकार के द्वारा 05 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश के जिलों में विकास यात्रा निकाली जायेगी। जिले की चारों विधानसभाओं में भी ग्रामवार एवं वार्डवार विकास यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा के दौरान ग्रामों में पूर्व से सूचना दी जाये साथ ही ग्रामों में होने वाले आयोजनों के संबंध में ग्रामीणों को बताया जाये। विकास यात्रा के दौरान शासकीय कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाये जाये।
नवागत कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को कार्यभार ग्रहण के पश्चात् उक्त बाते जिला अधिकारियों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास यात्रा के संबंध में कही। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि 05 फरवरी को संत रविदास जयंती से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रातः 11.30 बजे आयोजन किया जाये। आयोजन में संत रविदासजी की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर अनुयायी संतो का स्वागत किया जाये। साथ ही भजन कार्यक्रम एवं संत रविदास जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने निर्देशित किया कि विकासयात्रा के लिए जिले की चारों विधानसभाओं में चार रथ बनाये जाये। चारो यात्राओं का नामकरण कर रथों पर विकास पताका लहराई जाये। यात्रा की जानकारी के लिए जिला स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम बनाया जाये जहां से यह जानकारी प्राप्त की जा सके कि कौन सी यात्रा आज किस रूट पर संचालित हो रही है। विकासयात्रा के दौरान सभी विभागों की शासकीय योजनाओं की गतिविधियां आनी चाहिए। साथ ही यात्रा के दौरान ग्रामों एवं वार्डो में मनोरंजक गतिविधियां जैसे चित्रकला, फूल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। जिससे कि लोग रोचक तरीके से यात्रा से जुड़ सके।
यात्रा के संबंध में निर्देशित करते हुए कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान विकास यात्रा के दौरान ऐसे पात्र हितग्राही जो किसी कारणवश शासकीय योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुये है। उन्हें लाभान्वित किया जाये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाये एवं यात्रा के दौरान ग्राम या वार्ड में ऐसा कोई व्यक्ति मिले जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्ति है, और वह ईलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नही है तो ऐसे व्यक्ति के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान योजना के तहत प्रकरण बनाकर ईलाज के लिए तुंरत राशि जारी की जाये।
बैठक में नवागत कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम सेध्ंावा श्री अभिषेक सराफ, राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, पानसेमल श्री जितेन्द्र पटेल, समस्त जनपदो के सीईओ, नगर निकायो के सीएमओ, समस्त तहसीलदार सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।