सेंधवा; एसडीएम ने बैठक छोड़ी तो गुस्साए जनपद सदस्य, जनपद में लगाया ताला, स्थाई सीईओ और विकास कार्य कराने की मांग
सेंधवा
जनपद पंचायत कार्यालय में गुरुवार को जनपद सदस्यों की बैठक में हंगामा हुआ। बैठक सुबह 11 बजे होनी थी। लेकिन कई सदस्य समय पर नहीं पहुंचे। इस पर एसडीएम और प्रभारी सीईओ बैठक छोड़कर चले गए। उन्होंने सदस्यों से कहा कि सभी लोग समय पर नहीं आए, बैठक बाद में लेंगे। एसडीएम के जाने पर सभी जनपद सदस्यों ने कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए सभी कार्यालयों में ताले जड़ दिए। करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद एसडीएम अभिषेक सराफ, तहसीलदार मनीष पांडे जनपद ने जनपद सदस्यों से चर्चा कर समझाइश दी
अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे-
जनपद सदस्य अनीता जितेंद्र डावर का कहना है कि उन्हें चुने हुए 8 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनके कार्य क्षेत्र में कोई भी कार्य स्वीकृत नहीं हुए हैं, ना ही किसी प्रकार की कोई राशि उन्हें दी जा रही है। जनपद पंचायत में स्थाई सीईओ भी नहीं है, ऐसे में किसी भी प्रकार के कार्य की मांग और राशि आवंटन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी हमारा साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसे में हम सभी जनपद सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।
क्षेत्र में होना पड़ रहा शर्मिंदा
जनपद सदस्य सीता सिंगोरिया का कहना है कि 8 माह में यह दूसरी बार बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन उसमें भी एसडीएम और प्रभारी सीईओ के द्वारा उन्हें समय नहीं दिया गया। जनपद पंचायत से हमें किसी प्रकार की कोई राशि का आवंटन नहीं हो रहा है ना ही कोई विकास कार्य दिए जा रहे हैं। इस कारण हमे गांव में हमारे कार्य क्षेत्र में जाते हैं तो हमें शर्मिंदा होना पड़ता है।
जनपद सदस्य समय पर नहीं आए-
नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी का कहना है कि जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी। प्रभारी सीईओ के द्वारा उन से चर्चा की गई है, उन्हें समझाइश भी दे दी गई है। कार्यालय पर ताले लगाए गए थे, उन्हें खोल दिया गया है। एसडीएम ने जनपद सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि जनपद सदस्यों को सुबह 11 बजे बैठक का समय दिया था, लेकिन पूरे जनपद सदस्य उपस्थित नहीं हुए थे। इसलिए अगली बैठक का समय दिया है। उन्हें जनभागीदारी समिति की बैठक और कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में भी जाना था। कई जनपद सदस्यों का कहना था कि वह सुबह 10 बजे से यहां पर उपस्थित थे।