इंदौरमनोरंजनमुख्य खबरे

इंदौर की कीर्ति चौधरी नागिन के बाद अब नज़र आएगी

इंदौर की कीर्ति चौधरी नागिन के बाद अब नज़र आएगी यशराज बैनर की महाराजा और हॉरर वेब सीरीज भूमि में
– 2018 में ज़ी टीवी के शो हमारी बहु से की थी करियर की शुरुआत

इंदौर। 2012 में हुई मिस इंदौर प्रतियोगिता से ग्लैमर जगत में कदम रखने वाली इंदौर की कीर्ति चौधरी फ़िलहाल एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रसिद्द शो ‘नागिन’ में तेजस्वी प्रकाश की बेटी और उर्वशी ढोलकिया की नातिन सियाली की भूमिका निभा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में यशराज बैनर की फिल्म ‘महाराजा’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान को लांच किया जा रहा है। कीर्ति फरवरी में एमएक्स प्लेयर की हॉरर वेब सीरीज भूमि में भी लीड किरदार में नज़र आएंगी। इस वेब सीरीज को द किलर फेम डायरेक्टर हसनैन हैदराबादवाला ने डायरेक्ट किया है। 2014 में मिस दिवा की फाइनलिस्ट रह चुकी कीर्ति कहती हैं कि मुंबई में बिना स्ट्रगल के सफलता नहीं मिलती भले ही आप किसी ब्यूटी पेजेंट से ही क्यों न इस फिल्ड में गए हो। शुरूआती 6 महीने मैंने लगातार 12 – 12 घंटे तक ऑडिशन के लिए एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो के चक्कर काटे हैं, जिसके बाद मुझे अपना पहला शो ज़ी टीवी का ‘हमारी बहु’ मिला था। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैंने कई सीरियल, वेब सीरीज और कर्मशियल्स में काम किया है। ज्यादातर नेगेटिव रोल निभाने का ही मौका मिला। हालांकि मुझे लगता है कि नेगेटिव रोल में आपके लिए क्रिएटिविटी दिखाने का ज्यादा मौका होता है क्योंकि आपको एक तय इमेज के मुताबिक एक्टिंग नहीं करनी होती है, आप किसी भी नेगेटिव किरदार में अपने अनुसार इम्प्रोवाइस कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किल्स बेहतर होती है। मर्दानी-2 में भी मुझे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला, जिसके साथ ही बॉलीवुड के लिए मेरे रास्ते खुल गए। फ़िलहाल कई बॉलीवुड फिल्मों के प्रोजेक्ट लाइनअप है पर सबसे पहले यशराज बैनर की ‘महाराज’ ही रिलीज़ होगी।

इंदौर आज भी है सबसे प्यारा कीर्ति कहती है कि काम के सिलसिले में भले ही मुझे अब मुंबई में रहना पड़ता है पर जब कभी भी शूट के बीच मुझे वक्त मिलता है मैं अपने शहर लौट आती हूँ। फ़िलहाल मैं अपने पापा को नई कार गिफ्ट करने के लिए इंदौर आई हुई हूँ। पापा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए मैं शहर में अपने फेवरेट फ़ूड आउटलेट्स पर भी जाउंगी। जो सुकून इंदौर में मिलता है वह किसी भी दूसरे शहर में संभव नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!