महू विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ के होंगे विद्युत संबंधी नए कार्य
इंदौर । इंदौर जिले के महू के उत्तम गार्डन परिसर में मंगलवार को विद्युत पंचायत का आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर थी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि कहा कि केंद्र और राज्य शासन आमजन की भलाई के लिए काफी कार्य कर रही है। दोनों ही सरकार ऊर्जा क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव के लिए कार्य कर रही है। सिर्फ महू विधानसभा क्षेत्र में ही आरडीएसएस के तहत 45 करोड़ के नए कार्य होंगे। जिसमें ग्रिड, लाईनें, ट्रांसफार्मर, केबलीकरण, क्षमता विस्तार आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है। उन्होंने आमलोगों से विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए सजगता से आने और समाधान कराने का भी आह्वान किया।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण, कृषि वर्ग सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के हर संभव प्रयास कर रही है। अटल किसान ज्य़ोति योजना और अटल गृह ज्योति योजना के तहत हजारों उपभोक्ताओं को 92 प्रतिशत तक बिल राशि की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। विद्युत पंचायत में महू विधानसभा क्षेत्र के 400 से ज्यादा उपभोक्ताओं, जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ता संगठन से जुड़े लोगों ने भाग लिया। इस दौरान आई शिकायतों का समाधान समय-सीमा में करने की योजना भी बताई गई