सुखदेव नगर के पंचवटी हनुमान मंदिर पर 3 फर. से भागवत कथा
इंदौर, । भगवान राधा कृष्ण, राम दरबार एवं अपने स्वर्गीय माता-पिता की प्रतिमाओं की स्थापना के पांच वर्ष होने पर सुखदेव नगर एरोड्रम रोड स्थित सुखदेव वाटिका, पंचवटी हनुमान मंदिर पर शुक्रवार 3 फरवरी से गुरुवार 9 फरवरी तक प्रख्यात भागवताचार्य, नीलांचल धाम ओंकारेश्वर की सुश्री सर्वेश्वरीदेवी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन होगा। संयोजक ठा. विजयसिंह परिहार ने बताया कि कथा का शुभारंभ 3 फरवरी को सुबह 9 बजे परिहार कालोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से सुखदेव वाटिका तक भागवतजी की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। संगीतमय कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक होगी। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, रोशनी पेयजल, वाहन पार्किंग आदि के प्रबंध किए गए हैं। भागवताचार्य सुश्री सर्वेश्वरीदेवी देश के अनेक धर्मस्थलों पर अपनी वाणी एवं ज्ञान का जादू प्रवाहित कर चुकी हैं। शहर में उनके सानिध्य में यह पहला दिव्य आयोजन होगा।