सर्वधर्म के सन्त सम्मिलित होंगे प्राच्यविद्या अधिवेशन में
इंदौर।श्री जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान संगठन के तत्वावधान मे 5 मार्च को आयोजित होने वाले प्राच्यविद्या अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह के लिये समस्त विद्वत संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ निमंत्रण पैलेस गार्डन इन्दौर मे मीटिंग आयोजित की गयी
विशेष रूप से श्री योगेन्द्रजी महन्त, श्री रामचन्द्रजी शर्मा वैदिक, डॉ. श्री सन्तोषजी भार्गव, श्री पंकजजी शर्मा पाटन वाले, श्री देवेन्द्रजी सिंघई, श्री एम के जैन, पं.श्री युवराजजी राजौरिया, प्रीतिजी गुप्ता, दिव्यानीजी तिवारी, शिवपाल शर्मा नेउपस्थित रहकर अपने अनुभवी मार्गदर्शन से उद्बोधित किया,
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आभा जैन तथा संयोजक डॉ राजकुमार अग्रवाल एवं श्री नीलेश गोधा ने बताया कि अधिवेशन में सर्वधर्म के सन्तों के सान्निध्य में होने वाले अधिवेशन में पूरे देश से लगभग 300 विद्वानों के सम्मिलित होने की स्वीकृति प्राप्त हुई है जो प्राच्यविद्या के गूढ़ रहस्यों पर अपनी शोध पूर्ण प्रस्तुति देंगे, इस अवसर विशिष्ट विद्वानों को विभिन्न पदवियों से अलंकृत कर सम्मानित किया जायेगा
अतिथियों का सम्मान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री पंकज जैन, डॉ श्रीमती मनीषा चेलावत, डॉ श्रीमती नीता अरोरा, श्री आशीष जैन,श्री मनोज जैन ने किया, समस्त अतिथियों को अधिवेशन स्थल का मुआयना करा कर व्यवस्था संबन्धी सुझावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये, प्रारंभ मे मंगलाचरण श्रीभक्तामर की 26 वीं गाथा एवं श्रीगायत्री मंत्र के साथ हुआ।मीटिंग का संचालन संरक्षक श्री एम के जैन ने किया एवं आभार श्री सुशीलजी जैन ने माना।