बड़वानीमुख्य खबरे
पानसेमल; स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए योग गुरू सोनी ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त
पानसेमल।
नगर परिषद पानसेमल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत योग गुरु कृष्णकांत सोनी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की कार्रवाई जारी है। जिसमें नगर पालिका परिषद पानसेमल भी सम्मिलित है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के अनुसार पानसेमल में स्वच्छता गतिविधियों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने और बढ़ाने के उद्देश्य से नगर परिषद पानसेमल द्वारा योग गुरु कृष्णकांत सोनी को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। सोनी को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किए जाने पर शहरवासियों ने हर्श व्यक्त किया है।