बड़वानी
सेंधवा। विष्णु पुराण का पूजन कर पंडितजन का स्वागत किया
सेंधवा।
बलवाडी में आयोजित विष्णु पुराण कथा के 6टे दिवस पर पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह कथा में सम्मिलित हुये। उन्होंने विष्णु पुराण ग्रन्थ का पूजन कर पंडित किशनलाल शर्मा का भी माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान मंत्री आर्य के साथ मंडल अध्यक्ष राजू चैधरी, अशोक नुवाल, विशाल लाठी, लोकेश कोठारी, उपस्थित थे । बलवाडी मे संत श्री मुक्तानंद जी के मुखारविंद से चल रही श्री विष्णु पुराण कथा का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा द्वारा किय एवं आशिर्वाद लिया। साथ में ललीता शर्मा, अभीलाषा भट्ट, संतोष शर्मा भी शामिल रही।