बड़वाह; खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आय
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र खरगोन विकासखण्ड बड़वाह में नर्मदा वैली स्कूल बड़वाह में खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सन्नी भाटिया , जन अभियान परिषद से विकाश पांडे ब्लॉक समन्वय एवं स्टालिन जाधवराव हाई सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य रतनपुर से आदि उपस्थित रहेद्य खेल प्रशिक्षक अखिलेश शुक्ला एवं अजय सर ने बताया 15 से 29 वर्ष के युवाओं एवं युवतियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए खो- खो, कबड्डी, रस्सा, लंबीकूद एवं – 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें एकल में प्रथम द्वितीय विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गए। ग्रुप खेलों में प्रथम आने वाली टीम को गोल्ड मेडल एवं द्वितीय आने वाली टीम को सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र विजेताओं को दिए गए।