खरगोन; प्रसूता की बाथरूम में पेर फिसलने से हुई मौत
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट
खरगोन जिला अस्पताल में एक प्रसुता की बाथरुम में पैर फिसलने से मौत हो गई। रविवार को महिला का शव पीएम के बाद परिजनों को सौपा गया। महिला की मौत से परिवार में बच्चे के जन्म की खुशियां काफूर हो गई। मिली जानकारी अनुसार कसरावद जनपद के ग्राम शालाखेड़ी निवासी पेमल पति प्रेमसिंह सांवले को प्रसव पीड़ा के चलते 26 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पुलिस चैकी से मिली जानकारी अनुसार पेमल 28 जनवरी की शाम को बाथरुम में फिसल गई, उसे तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पीएम कराया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाथरूम में साफ सफाई नही थी। पानी जमा होने से महिला का पैर फिसल गया।