इंदौर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र का शपथ विधि एवं सम्मान समारोह संपन्न
इंदौर, । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र का शपथ विधि एवं सम्मान समारोह टेगौर मार्ग स्थित मां हिन्दी साहित्य समिति के मानस भवन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर महक पाटनी द्वारा मंगलाचरण के बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद दिगम्बर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी के विशेष आतिथ्य में शपथ विधि अधिकारी सुशील पंडया ने मनोनीत अध्यक्ष देवेन्द्र –अर्चना सोगानी, सचिव ऋषभ-रीता पाटनी, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र-विनिता बड़जात्या एवं कार्यकारिणी सदस्यों को राष्ट्र एवं समाजसेवा की शपथ दिलाई।
पूर्व अध्यक्ष दिलीप लुहाड़िया, सचिव संजय पहाड़िया ने अध्यक्ष एवं सचिव की पिन बदलकर कार्यभार सौंपा।