ज्योतिष की विधाओं का खजाना एस्ट्रो वर्ल्ड प्रदर्शनी शुरू, इंदौरियों का ताता
इंदौर।समुद्र शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जो किसी एक विधा पर केंद्रीत नहीं होकर बलि्क हस्तरेखा, फेस रीडिंग, अंग लक्षण, अंकशास्त्र, हस्तलिपि शास्त्र, स्वर विधा आदि का समावेश लिए होता है। एक बार में किसी हाथ देखकर न तो उसके अतीत का और ना ही भविष्य का आकलन किया जा सकता है। समुद्र शास्त्र कहता है कि कम से कम 3-4 बार कई घंटे हाथ की रेखाओं का अवलोकन, अध्ययन करके ही कुछ कहा जा सकता है। ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही कई रोचक जानकारियां यशवंत क्लब में लगे दो दिनी ज्योतिष के मिनी महाकुंभ में पाई जा सकती है। ज्योतिष के जानकारों का मिनी महाकुंभ यशवंत क्लब परिसर में शनिवार से शुरू हुआ। जहां ज्योतिष के विभिन्न विधाओं और समाधान को लेकर विशेषज्ञ न केवल उपयोगी वस्तुएं बलि्क उससे जुड़ी जानकारी भी दे रहे हैं। संस्था एस्ट्रो वर्ल्ड द्वारा देश के प्रमुख शहरों के साथ विदेशों में भी इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन कर चुकी है, जिसमें अध्यात्म, एकाग्रता, स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ ज्योतिष के समाधान का समागम रहता है। यह दो दिनी प्रदर्शनी अब इंदौर में आयोजित की गई जिसमें मुंबई, कर्नाटक, गुजरात, जयपुर, अहमदाबा, शिमला, दुबई, मुबंई, दिल्ली स्थानों से ज्योतिष के जानकार आए हुए हैं। यहां नेपाल और इंडोनेशिया के रूद्राक्ष लेकर मुंबई के भरत जैन आए हुए हैं तो हरिद्वार के प्राकृतिक चिकित्सक डा. गजेंद्र कुमार भी आ हैं। कर्नाटक के गुरुदेव पंडित हस्तरेखा के माध्मय से समस्या और समाधान की बात कर रहे हैं तो डा. जयेश सतारा ग्रहों की तरंग को आधार बनाकर जानकारी दे रहे हैं। शनिवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ पं. योगेंद्र महंत, आशुतोष उपाध्याय व सिराज एस जोधले ने किया। शनिवार को पहले ही दिन ज्योतिष के अलग-अलग विधाओं में लगी प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में इंदौरी पहुंचे और हर कोई ज्योतिष की विधाओं को देख और जानने की इच्छा रख रहा था ज्योतिष के इस मिनी महाकुंभ मैं एक से बढ़कर एक जानकार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
पूर्व राज्य मंत्री दर्जा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ पंडित योगेंद्र महंत ने कहा कि ज्योतिष गणना हमारी पुरातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसे सहेज कर रखना हम सब भी जिम्मेदारी है इसमें क ई समाधान पल में रास्ता आसान कर देते हैं वही देश के साथ ज्योतिष की जानकारी इंदौर में इस विधा कर रहे हैं .