कय्यामुद्दीन मौलाना बने कांग्रेस के जिला महामंत्री
सेंधवा. प्रदेश कांग्रेस संगठन के द्वारा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जिला संगठन के अन्य पदों पर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सेंधवा शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कय्यामुद्दीन मौलाना को जिला महामंत्री बनाया गया है। मौलाना कांग्रेस के सक्रिय कार्यकताओं होने के साथ ही कुशल संगठक भी माने जाते है। मौलाना की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकताओं ने हर्ष जताते हुए कहां की मौलाना के जिला महामंत्री बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी। नियुक्ति पर विधायक ग्यारसीलाल रावत,पार्षद हरचरणसिंह भाटिया,कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र दरबार, पीसीसी मेंबर मुजककीर खान (भय्यू),पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेससुखलाल परमार,ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गाडवे,अरुण ठक्कर, दिलीप काका,फरीद शेख,राजेन्द्र मोतियानी,कलीम बाबा सहित कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताते हुए बधाई दी।