घर से व्यवसाय करने वाली महिलाएं आत्मनिर्भरता की मातृ शक्ति
इन्दौर । आनंद तीर्थ महिला परिषद इन्दौर शाखा द्वारा शनिवार नर्मदा जयंती पर गांधी हाल में आनंद मेले का आयोजन किया गया। मेले में वे महिलाएं जो घर से व्यवसाय करती है उन्हें एक मंच प्रदान करने के िलए अवसर दिया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने अपने संबोधन में कहा कि जो महिलाएं अपने घर के कामकाज के अलावा व्यवसाय भी करती है सही मायने में वे आत्मनिर्भरता के लिए मातृ शक्ति है। इन्हें अपनी कला और व्यवसाय के माध्यम से सम्मािनत किया जाना चािहए। संस्थापक अध्यक्ष सुनीता छजलानी, अध्यक्ष शोभना कोठारी, सचिव आभा तांतेड़ एवं प्रवीणा जैन ने बताया कि मेले में 104 महिलाओं के स्टॉल लगे। जिसमें विभिन्न तरह के स्टॉलों और उनकी कलात्मक सामग्रियों ने लोगों का मन जीत लिया। हमारा प्रयास है कि उन महिलाओं को आगे बढ़ाना है जो कि अपने घर से व्यवसाय करती है और बेहतर से बेहतर सेवाएं देती है, लेिकन उन्हें कोई मंंच नहीं देता।