अवैध रूप से नशीली भांग की गोलियां बनाने एवं पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही
इंदौर– पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध रूप से संचालित भांग फैक्ट्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के झाबुआ मल्टी के पास शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से कुछ लोग अवैध रूप से भांग पैकिंग कर विक्रय हेतु बना रहे है। जिस पर क्राइम ब्रांच और थाना तेजाजी नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की गई ।
फैक्ट्री में उपस्थित आरोपी संचालक (1) रोशनलाल वैष्णव निवासी जनता कॉलोनी, इंदौर मिले, फैक्ट्री की नियमानुसार तलाशी लेने पर 03 ड्रमो में भरी सुखी भांग एवं 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग एवं कच्ची भांग को विक्रय हेतु गोलियां बनाने एवं पैकिंग करने हेतु कई तरह के मशीनें भी होना पाई गई। आरोपी से अवैध रूप से सूखी भांग एवं भांग की गोलियों की पैकिंग के संबंध में लाइसेंस एवम अन्य दस्तावेजों के संबंध में पूछने पर नही होना बताया । साथ ही फैक्ट्री मालिक के संबंध में पूछने पर स्वयं के भतीजे आरोपी (2).शेलेष वैष्णव निवासी अन्नपूर्णा इंदौर होना बताया।*
फैक्ट्री में 03 ड्रमो में भरी सुखी भांग एवं 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग (कुल मशरूका कीमत करीब 4,31,680 रुपए) जप्त एवं फैक्ट्री को सीलबंद करते हुए दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना तेजाजी नगर में आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।