इंदौर। शहर में रह रही मैथिल समाज के महिलाओं की संस्था इंदौर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा बसंत पंचमी पर तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर परिसर में बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिथिला के उभरते नन्हें जुगल गायक आयुष एवं अक्षत ने मैथिली एवं हिंदी भाषाओं में माँ सरस्वती के सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देने के संग मिथिला के पारम्परिक लोक गीतों का भी प्रस्तुतीकरण दिया। इसके आलावा मिथिला की एक अन्य गायिका मीतू ठाकर ने भी अपने म्यूजिक बंद के साथ मैथिला के लोक गीतों के साथ, राष्ट्रभक्ति एवं होली के गीतों को अपने मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया।
मैथिलानी की समूह की ऋतू झा, शारदा झा, कविता झा, मीरा झा, सुषमा झा, विद्या झा ने कहा कि बसंतोत्सव के अंतर्गत समाज की महिलाओं द्वारा तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में माँ शारदे की पूजा अर्चना की गयी, मैथिली लोक संगीत, भजनों का प्रस्तुतीकरण समाज के उभरते गायकों तथा गायिकाओं द्वारा दिया गया। उसके पश्चात ठण्ड से बचाव हेतु गरीब महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।