सेंधवा के पास मडगांव फाटे पर स्थापित होगी वीर खाज्या नायक की मूर्ति
सेंधवा।
सेंधवा तहसील के ग्राम गोई वाकी में शनिवार को मडगांव फाटे पर खाज्या नायक की मूर्ति स्थापना को लेकर बैठक कर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक पूर्व सरपंच सिलदार सोलंकी की अध्यक्षा में बैठक की गई। बैठक में सभी जन प्रतिनिधी पटेल, पुजारा, गाँव डाहला, वारती, समाज सेवी सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि खाज्या नायक की मूर्ति (गाता) स्थापना की जाएगी। गोई मडगांव फाटे का नाम भी परिवर्तन कर वीर शहीद खाज्या नायक चैराहा किया गया। मूर्ति (गाता) स्थापना का भी प्रस्ताव पारित किया गया। आने वाली 11 अप्रैल 2023 को वीर शहीद खाज्या नायक चैराहा पर मूर्ति (गाता) स्थापित कर बड़ा आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि आदिवासी एकता परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल रावत सहित नरेन्द्र सोलंकी, सीताराम बर्डे, महेन्द्र सेनानी, अमिल डुडवे, उमेश पटेल, महेश डावर, रामप्रसाद सापले, विजय सेनानी, सायमल सेनानी, मायकल सिंगोरिया, रमेश डुडवे, दिलीप डुडवे, रवि डुडवे, पप्पू खरते, सुमित सेनानी, माधु डावर, दयाराम डुडवे, मुकेश किराड़े, संजय डूडवे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।