बड़वानी में मां नर्मदा जन्मोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, बैकवॉटर किनारे आयोजित हुए धार्मिक अनुष्ठान
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
मां नर्मदा जन्मोत्सव शनिवार को जिलेभर में भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां अल सुबह से ही नर्मदा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़े। वहीं मंदिरों में पुजन-अर्चन का सिलसिला दिनभर चलता रहा। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं द्वारा दान-पुण्य भी किया गया। जन्मोत्सव को लेकर समिति द्वारा बैकवॉटर किनारे राम बाबा के सानिध्य में 3 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। मां नर्मदा जन्मोत्सव पर शहर से सटे राजघाट क्षेत्र में अल सुबह से हवन-पुजन प्रारंभ हुए। मां नर्मदा के भक्तों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर हवन में आहुतियां प्रदान की। इसके बाद नर्मदा पुराण कथा स्थल से चुनरी यात्रा निकाली गई, बैंड-बाजों पर बज रहे भक्ति भजनों के साथ निकली यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने घाट पहुंच मां नर्मदा को विशाल चुनरी अर्पण की।
इसके बाद कथा वाचक द्वारा नर्मदा पुराण कथा का वाचन किया, जो लगभग 2 बजे तक चला। वहीं नर्मदा के समस्त घाटों की परिक्रमा करने बाद नर्मदा पुराण का विधिवत समापन किया गया। इसके बाद कन्या पुजन कर कन्याओं को भोज कराकर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया, जो शाम करीब 6 बजे तक निरंतर चला। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।