ललिताम्बा महायज्ञ में विशेष आहुतियां समर्पित
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर 28वें प्रकाशोत्सव के अंतर्गत यज्ञ शाला में ललिताम्बा महायज्ञ में बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष आहुतियां प्रदान की गई। इस अवसर पर आश्रम के 11 विद्वानों ने महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में ललिता सहस्त्र नामावली से 11 हजार आहुतियां समर्पित की। महायज्ञ में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में खीरान, मालपुए, हलवा, त्रिमधु, गन्ने, पान, कमलगट्टा एवं पंचमेवा सहित मां को प्रिय व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की गई।।
आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, राम ऐरन एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर एवं आश्रम के संस्थापक स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से भगवती के एक हजार नामों से ललिताम्बा महायज्ञ में प्रतिदिन सग्रहमख आहुतियां समर्पित की जा रही हैं। आज भी प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।
सरस्वती का विशेष श्रृंगार एवं पूजन – आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा, रमेशचंद्र राठौर, रमेश पसारी एवं पूनमचंद अग्रवाल ने बताया कि बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में आश्रम स्थित सरस्वती मंदिर में भगवती का दूध, गुलाबजल, नर्मदा एवं गंगाजल सहित देश की पवित्र नदियों से महाभिषेक किया गया।