खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा
इंदौर । एबी रोड मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बसंत पंचमी पर मंदिर के वार्षिकोत्सव में पहले दिन मंदिर से श्याम प्रभु की रथयात्रा का दिव्य आयोजन किया गया। यात्रा का समूचे मार्ग में श्याम भक्तों ने नाचते-गाते और झूमते हुए भव्य स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा के नजारे देखने को मिले।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख मदनलाल शर्मा, अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, सुरेश रामपीपल्या ने बताया कि रथयात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर स्वागत गार्डन के पास से अटल द्वार होते हुए पाटनीपुरा एवं रसोमा चौराहा पार कर रोबोट चौराहे से पुनः मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची, मंदिर पहुंचने पर भी श्याम भक्तों का उत्साह बना रहा। यहां 251 महिलाएं कलश एवं 125 पुरुष रंग-बिरंगी ध्वजा लेकर नाचते-गाते झूमते रहे। राधाकृष्ण एवं शिव पार्वती के अलावा भजन मंडली एवं गरबा मंडली के सदस्य भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे।