बड़वानीमुख्य खबरे

पीएम की परीक्षा पे चर्चा से बडवानी में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएँ व स्टाॅफ के सदस्य जुड़े

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा विषय पर विद्यार्थियों, शिक्षको एवं पालको से तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से आभासी संवाद किया गया । जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर किया जिसके सीधे प्रसारण से शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की कुल 150 छात्राएँ व स्टाॅफ के सदस्य जुड़े और प्रधानमंत्री जी के द्वारा “परीक्षा पे चर्चा“ विषय पर हुए संवाद से लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े हुए केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान रोचक तरीके से देते हुए विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स दिये गये।
छात्रा द्वारा किये प्रश्न
1. मैं अपने बहुत सारे कार्य एक साथ करना चाहती हूँ पर, कर नहीं पाती हूँ इसके उत्तर में आपने बहुत ही रोचक तरीके से घर में माँ के द्वारा किये गये कार्य को समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार “माँ समय का प्रबंधन करती है” उसी तरह प्रत्येक विद्यार्थी को अपने सफल अध्ययन हेतु समय का प्रबंधन करना चाहिए।

2. परीक्षा में नकल की प्रवृत्ति को रोकने से कैसे बचा जा सकता है? इस प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री जी के द्वारा बहुत ही सटीक उत्तर देते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों में बदलाव खतरनाक स्थिति है जो वर्तमान में देखने को मिल रही है। आपने उत्तर में कहा कि आपको सफलता आपके भीतर की ताकत ही दिलायेगी। सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता है। इस प्रकार अनेक सवालो के जवाब आपके द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से दिये गये और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर ने एक अभूतपूर्व क्षमता दी गई है उसे निखारना होगा।
प्रधानमंत्री जी द्वारा अंत में सबसे महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि हमारे देश के विद्यार्थियों का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को पहाड़े मौखिक याद हुआ करते थे किन्तु गैजेट्स के बढ़ते उपयोग के कारण विद्यार्थी इनके गुलाम होते जा रहे है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में एक दिन गैजेट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। उससे सुखद परिणाम देखने को मिलेगे। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं छात्राएँ उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!